सिटी फॉरेस्ट में अब हर माह लगेगा फन उत्सव मेला

महानगर के सबसे बड़े पार्क सिटी फॉरेस्ट में अब लोग प्रकृति की सुंदरता देखने के साथ मेले का आनंद ले सकेंगे। जीडीए की ओर से अब हर माह तीसरे शनिवार को सिटी फॉरेस्ट में फन उत्सव मेला लगाया जाएगा। मेले की शुरुआत इस बार 21 मार्च से होगी। मेले में प्राधिकरण के अलावा शैक्षणिक संस्थाएं, समाजसेवी संगठन, औद्योगिक इकाइयों, आरडब्ल्यूए, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, वरिष्ठ नागरिक के साथ अन्य संगठन प्रतिभाग कर सकेंगे। मेले में खाने-पीने के स्टॉल्स के साथ 35 गतिविधियों का बच्चों के साथ हर वर्ग के लोग आनंद उठा सकेंगे।
मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोई शुल्क नहीं देना होगा। जीडीए युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए हर माह मेला का आयोजन करेगा। जीडीए ने कहा कि प्रयोग सफल रहा तो हर माह दो दिन मेला लेगा। दूसरा मेले के जरिए लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी। 175 एकड़ में फैले सिटी फॉरेस्ट में स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जीडीए की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट, मेहंदी लगाना, नेल आर्ट, टैटू बनाने, कठपुतली, बंजिंग जंपिंग, गुब्बारे पर निशानेबाजी, पोट्री, कारपेंटिंग, बोंजाई बनाना, फूड प्रोससिंग, आर्गेनिक फूड, ताइक्वांडो, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चेस, केरम व ताश, आइसक्रीम पार्लर, फूड स्ट्रीट, सेफ्टी प्वॉइंट के सुझाव, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, पोर्टेबल वाटर बॉडी, मिक्की माउस, किड्स जोन, साइकिलिंग, बोटिंग, घुड़सवारी व जिप्सी सफारी, ओपन जिम, एडवेंचर, म्युजिशियन, पेटिंग के साथ करीब 35 गतिविधियां संचालित होंगी।