सिटी फॉरेस्ट में कलाकारों को अभिनय दिखाने के लिए बड़ा मंच मिलेगा। 1500 की दर्शक क्षमता वाले ओपन थिएटर का निर्माण पूरा हो चुका है। मेला शुरू होते ही ओपन थिएटर की बुकिंग शुरू हो जाएगी। इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क की तरह सिटी फॉरेस्ट के ओपन थिएटर की फीस 5900 रुपये प्रति बुकिंग होगी। बुकिंग फीस के अलावा प्रवेश शुल्क अलग से देना होगा। सिटी फॉरेस्ट में बने ओपन थिएटर के निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। ऐसे में रंगमंच से जुड़े ग्रुप, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अब सिटी फॉरेस्ट के ओपन थिएटर को बुक करा सकेंगी।
महानगर के बच्चों, युवाओं के साथ हर वर्ग के लोगों को प्रतिभा दिखाने के उद्देश्य से अब सिटी फॉरेस्ट में हर माह के तीसरे शनिवार को फन उत्सव मेला लगाया जाएगा। मेले में खाने-पीने के स्टॉल्स के अलावा 35 सांस्कृतिक व खेल गतिविधि होंगी।
- कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए
सबसे बड़ा ओपन एयर थिएटर, कलाकारों को मिलेगा मंच