नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए इंदिरापुरम के हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। एनएचएआई अगले हफ्ते गौड़ ग्रीन कट से मेरठ-एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए कट खोल देगा।
यहां एक्सप्रेस-वे से इंदिरापुरम में आने वाली लेन का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाली लेन पर मिट्टी का स्लोप तैयार किया जा रहा है। उधर, दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने के लिए यूपी गेट के पास नई लेन भी लगभग तैयार हो चुकी है। अनुमानत: इसे 15 मार्च तक खोल दिया जाएगा।
अभयखंड के पास गौड़ ग्रीन एवेन्यू कट बंद होने से इंदिरापुरम के सैकड़ों वाहन चालकों को दिल्ली जाने के लिए हिंडन नहर के नीचे से गाजीपुर के पास से होकर गुजरना पड़ता है। लोगों पांच से सात किमी लंबा चक्कर काटने को मजबूर हैं। जबकि दो पहिया वाहन चालकों को इंदिरापुरम साईं मंदिर कट से अंडरपास में होते हुए खोड़ा की ओर निकलना होता है लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों के बेतरतीब खड़े होने से जाम लगता है।
यहां घंटों जाम में फंसे रहने के कारण लोगों के बीच विवाद भी हो जाता है। फिलहाल गौड़ ग्रीन कट पर एनएचएआई ने एक्सप्रेस वे से इंदिरापुरम में आने वाली लेन पर निर्माण पूरा कर लिया है।
अभयखंड से मेरठ-एक्सप्रेस वे पर चढ़ने वाली लेन पर रविवार को मिट्टी डालकर जेसीबी व रोलर से स्लोप में तैयार किया जा रहा था। अगले दो दिन में सड़क बन जाएगी। इसके बाद अधिकारी निरीक्षण करेंगे और फिर अगले हफ्ते तक इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाली (गौड़ ग्रीन कट और एलेवेटेड रोड के बीच) सिंगल लेन पर भी 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। 15 मार्च तक सड़क निर्माण कर वाहन चालकों के लिए खोल दी जाएगी। एनएचएआई ने निर्माणाधीन लेन के बराबर में नई लेन को खोलकर वाहन चालकों को राहत दी थी।