एलिवेटेड रोड को जोड़ने में लगेगा समय

एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ आने वाले एलिवेटेड रोड को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। गाजीपुर की ओर से मिट्टी डालकर अभी सीमेंटेड बैरियर लगाने का काम होगा। जबकि हिंडन नहर पुल पर सड़क निर्माण भी अधूरा है। इस पुल को अभी खोड़ा की तरफ से आने वाली सड़क से जोड़कर सीधे यूपी गेट की तरफ लाया जाएगा। साथ-साथ एलिवेटेड रोड को भी यूपी गेट से जोड़ने का काम होगा। यह अप्रैल तक पूरा हो पाएगा।

गौड़ ग्रीन एवेन्यू कट पर एक लेन तैयार हो चुकी है। दूसरी लेन पर मिट्टी डाली जा रही है। होली तक इसे तैयार कर इंदिरापुरम के लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी के बराबर में दिल्ली से मेरठ आने वाली लेन को जल्द ही वाहन चालकों के लिए खोल दी जाएगी। 
-मुदित गर्ग, डीजीएम, एनएचएआई