फिरोजाबाद: शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत

फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार को एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामल में पुलिस की कार्रवाई से खफा मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। 


थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला गिरधारी निवासी 18 वर्षीय रोहित पुत्र वीरभान अपने रिश्तेदार की शादी में थाना खैरगढ़ के गांव फतेहपुरा में गया था। जहां हर्ष फायरिंग में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने रोहित की मौत के मामले में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया। जबकि मृतक रोहित के परिजन धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या करने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज करवाना चाहते हैं। उनका आरोप है कि रोहित की हत्या हुई है। 

पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। उधर, थाना प्रभारी खैरगढ़ अनूप कुमार भारती ने बताया कि हर्ष फायरिंग का मामला है। फतेहपुरा के जूनियर हाईस्कूल में शादी हुई थी। वहीं का मामला है एक अन्य भी घायल है।